केसरिया सत्तर घाट पथ में रामपुर गांव के समीप तेज गति से जा रही एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी में सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है। एक युवक गाड़ी में दब कर बुरी तरह घायल हो गया है। ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। डॉक्टर ने मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना मंगलवार सुबह की है। मृतक की पहचान लखनऊ के आशीष दीक्षित (35) के रूप में हुई है।