पिपरा नरहड़ पकरी पुल के समीप रविवार की रात एक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से उसी गांव के राजा राय (69) गंभीर रूप से जख्मी हो गया।उसकी इलाज के दौरान मुजफ्फरपुर में मौत हो गई। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि रात्रि में एक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से राजा राय गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। जिसे चकिया रेफरल अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मुजफ्फरपुर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।