गोढ़िया मझार के समीप रविवार को बूढ़ी गंडक में डूबने से दो किशोरियों की मौत हो गई। मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने दोनों शव नदी से बाहर निकाले। शवों की पहचान आनंदी कुमारी (13) पिता रामजन्म सहनी व पीहू कुमारी (12) पिता बुनीलाल सहनी के रूप में की गई है।