-सैंपल पेपर से विद्यार्थियों को दी गई जानकारी प्रश्न पत्र में हर प्रश्न आसानी से दिखे व खंडवार प्रश्नों का उत्तर देने में दिक्कत ना आए इसके लिए सीबीएसई के 10वीं व 12वीं के प्रश्न पत्र के हर खंड को रंगीन किया जाएगा। इसकी जानकारी बोर्ड द्वारा सैंपल पेपर के माध्यम से छात्र-छात्राओं को दी गई है। एक खंड से दूसरे खंड के बीच थोड़ा गैप भी रहेगा ताकि छात्रों को खंडवार प्रश्नों की संख्या दिखे। इसे वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा से लागू किया जाएगा।