जिले के आठ पार्क का लुक बदलेगा। टूरिज्म स्पॉट के रूप में इसे विकसित किया जाएगा। पार्क सजाने-संवारने के लिए वन विभाग ने योजना बनायी है। पार्क को आकर्षक व दर्शनीय बनाया जाएगा। लोगों के भ्रमण करने पर यहां विशेष सुविधा की व्यवस्था की जाएगी। पार्क को सुंदर रूप देने के लिए विभाग 4.12 करोड़ रुपये की लागत से सौंदर्यीकरण करेगा। वन विभाग ने डीपीआर तैयार कर स्वीकृति के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा है। मोतिहारी में सात व अरेराज में एक पार्क का होगा सौंदर्यीकरण मोतिहारी शहर में सात व अरेराज में एक पार्क का सौंदर्यीकरण की योजना बनायी गयी है। मोतिहारी स्थित सत्याग्रह पार्क पर 81 लाख 45 हजार 900 रुपये, विवेकानंद पार्क के लिए 58 लाख 59 हजार 400 रुपये, सुभाष पार्क के लिए 42 लाख 52 हजार 900 रुपये, शास्त्री पार्क के लिए 59 लाख 94 हजार 800 रुपये, अटल पार्क के लिए 18 लाख 83 हजार 800 रुपये,राजेन्द्र पार्क के लिए 60 लाख 58 हजार 500 रुपये व शौर्य स्तम्भ पार्क के लिए 59 लाख 40 हजार 600 रुपये का डीपीआर तैयार किया गया है। अरेराज के चिल्ड्रेन पार्क के लिए 41 लाख 54 हजार 600 सौंदर्यीकरण पर खर्च के लिए डीपीआर तैयार किया गया है। बनेगी बाउंड्री व होगी लाइटिंग व्यवस्था पार्क की चारों तरफ से घेराबंदी रहेगी। गेट का निर्माण होगा। पार्क की सुरक्षा को लेकर पार्क में जहां बाउंड्री नहीं है वहां इसका निर्माण किया जाएगा। लोगों को बैठने के लिए बेंच का निर्माण होगा। पार्क में पेयजल व शौचालय की व्यवस्था की जाएगी। पार्क को सजाने व संवारने में जो भी जरूरत होगी उसे किया जाएगा। बच्चों के खेल के लिए रहेगी व्यवस्था पार्क में बच्चों के खेलने के लिए मुकम्मल व्यवस्था होगी। बच्चों के खेलने के लिए झूला लगेंगे। पार्क में आने पर बच्चें बोर महसूस नहीं करें,इसके लिए खेल कूद की सामग्री की व्यवस्था उपलब्ध करायी जाएगी। पार्क की बेहतर व्यवस्था होने पर लोगों के आने का तांता लगा रहेगा।