राज्य के सदर व अनुमंडल अस्पतालों के लिए मशीनें व उपस्कर खरीदे जाएंगे। एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड जैसी मशीनों के अलावा जरूरत के अनुसार कुर्सी-टेबल की भी खरीद होगी। स्वास्थ्य विभाग ने इन सामग्रियों की खरीद शुरू कर दी है। खरीदारी से पहले मशीनों व उपस्कर की जरूरत का आकलन किया जा रहा है। बीते दिनों समीक्षा के दौरान पाया गया कि राज्य के कुछेक सदर व अनुमंडल अस्पतालों में मशीनों का अभाव है। इस कारण मरीजों के उपचार करने में परेशानी हो रही है। कुछ अस्पतालों में मशीनें पुरानी हो चुकी हैं। मशीनों को दुरूस्त करने की प्रक्रिया में कई दिनों का समय लग जा रहा है। इस दौरान जांच का काम बाधित रहता है और मरीजों को लौटना पड़ता है। इसी तरह अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मियों के बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सी नहीं है। इसे देखते हुए तय किया गया है कि जिन अस्पतालों में आउटसोर्सिंग से जांच का काम चल रहा है, वह वैसे ही चलता रहेगा। इसके अलावा जो जांच मशीनें विभाग से संचालित हो रही हैं। उन मशीनों की कार्यक्षमता की जांच की जाएगी। अगर विशेषज्ञ उन मशीनों को बदलने की रिपोर्ट देंगे तो नए की खरीदारी होगी। अस्पताल के प्रभारी सिविल सर्जन के माध्यम से कुर्सी, टेबल या अन्य उपस्कर की खरीदारी की रिपोर्ट विभाग को भेजेंगे।