शहरी क्षेत्र को ग्रीन व क्लीन बनाने की दिशा में कवायद शुरू की गयी है। नगर निगम क्षेत्र को हरा भरा करने को वन विभाग के द्वारा शहरी वानिकी योजना के तहत पौधरोपण कराए जाएंगे। इसके तहत सड़क किनारे पौधे लगाए जाएंगे। वर्षाकालीन पौधरोपण योजना के तहत शहरी क्षेत्र में सड़क किनारे व्यापक रूप से पौधरोपण की योजना बनायी गयी है। योजना के तहत शहरी क्षेत्र में 11 हजार 750 पौधे लगाए जाएंगे। वन विभाग के द्वारा जल्द ही पौधरोपण का कार्य आरंभ किया जाएगा। सड़क किनारे लगाए जाएंगे पौधे शहरी वानिकी योजना के तहत लगाये जानेवाले पौधों में 8 हजार पौधे सड़क किनारे लगाए जाएंगे। इसमें गड्ढ़ा खुदाई कर पीट बनाए जाएंगे। पीट के उपर पौधे लगाए जाएंगे। इसके अलावा बांस गैबियन के तहत 3 हजार पौधे लगाये जाने की योजना है। वहीं लोहा गैबियन के तहत 750 पौधे लगाए जाने की योजना है। इस योजना को मूर्त्तरूप देने के लिए वनों के क्षेत्र पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है। लगाए जाएंगे सागवान व महोगनी के पौधे इस योजना के तहत इमारती लकड़ी के पौधे लगाए जाएंगे। सड़क किनारे सागवान व महोगनी के पौधे लगाए जाएंगे। इन पौधों से पेड़ तैयार होने पर इमारती लकड़ी के रूप में प्रयोग हो सकेगा। इनकी लकड़ियां काफी महंगी होती है। इसका उपयोग फर्नीचर व इमारत निर्माण में किया जाता है। पौधरोपण से पर्यावरण को होगा लाभ शहरी क्षेत्र को स्वच्छ बनाने व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में इस योजना को अति महत्वपूर्ण माना जा रहा है। विगत दिनों प्रदूषण के मामले में मोतिहारी शहर सुर्खियों में आया था। जिसके बाद राज्य स्तर पर प्रदूषित शहर में शुमार हुआ था। पौधरोपण योजना से पर्यावरण संरक्षण को काफी लाभ मिलेगा। शहरी क्षेत्र में पूूर्व के लगाए गये पेड़ों में कई गिरने से कट चुके हैं। इसको लेकर नये पौधे लगाए जाने की योजना वन विभाग ने बनायी है।