मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हराज गांव से विवाहिता लापता हो गयी है। उसका नाम निधि कुमारी है। विवाहिता के पिता चिरैया थाना क्षेत्र के सरौगढ़ गांव के राजेश्वर राय ने थाने में आवेदन देकर दहेज के लिये मारपीट कर जख्मी करने और कहीं छिपा देने का आरोप पति व ससुर पर लगाया है। मुफस्सिल पुलिस मामले की जांच कर रही है। राजेश्वर राय ने थाने में दिये आवेदन में कहा है कि छह वर्ष पूर्व पुत्री की शादी हराज गांव के समल यादव के साथ की थी।