जिले में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की गति धीमी है। ब्रेडा के तत्वावधान में एजेंसी के माध्यम से पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लगाने का कार्य शुरू है। जिले के सभी 396 पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया जाना है। लेकिन इस योजना का कार्य धीमा होने से अबतक जिले के मात्र 15 पंचायतों में मात्र 720 सोलर स्ट्रीट लगाए जा गये हैं। प्रति सोलर लाइट 30 हजार 669 रुपये की दर से बिजली पोल पर लगाया जा रहा है। अबतक लगाए गये सोलर स्ट्रीट लाइट पर 2 करोड़ 20 लाख 81 हजार 680 रुपये खर्च किये गये हैं। इन पंचायतों में लगाए गये हैं 550 सोलर स्ट्रीट लाइट जिले के 14 पंचायतों में प्रति पंचायत 40-40 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए गये हैं। इसमें चकिया प्रखंड के महुआवा, जमुनिया,हरदियाबाद,
