बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण जिला से राजेश मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि सालों भर सड़क पर जलजमाव से गुजरना पड़ता है। बिना बरसात के ही यहां सड़क पानी से जलमग्न है। हल्की बारिश होने पर ही पूरे सड़क पर डेढ़ से दो फीट पानी का जमाव हो जाता है।वार्ड 12 व 16 को जोड़ती है सड़क जमला रोड की यह महत्वपूर्ण सड़क वार्ड 12 व 16 को जोड़ती है। धर्मसमाज चौक से जाने पर बायीं ओर वार्ड 16 व दायीं ओर वार्ड 12 है। इसी सड़क पर एलआईसी का कार्यालय व एक रिसॉर्ट भी स्थित है। साथ ही यह एनएच को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग भी है। जिससे होकर प्रतिदिन सैकड़ों लोग आते-जाते हैं। जिन्हें जलजमाव से होकर आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क पर नाले के पानी का निकासी नहीं होने के कारण सड़क पर नाले के पानी बह रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार पूर्व में यहां का पानी एनएच किनारे खाली जमीन में बहता था। धीरे-धीरे खाली जगह पर नये-नये मकान बनते गये। जिससे पानी का बहाव पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। जो नाला बना वह कई जगह पर जाम पड़ा है।
