मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मधुबनीघाट के समीप बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से केवट महाराज 05 की डूबने से मौत हो गयी। उसके पिता का नाम भोला सहनी है। मृत बालक मधुबनीघाट गांव का ही रहने वाला है। वह नदी किनारे शौच के लिये गया था। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नदी में चला गया। डूबने से उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
