स्थानीय थाना क्षेत्र के पचरुखा गांव में चापाकल गाड़ने के क्रम में चापाकल का लोहे का पाईप ग्यारह हजार वोल्ट के तार से टकराने से हुए विद्युत स्पर्शाघात से मौके पर ही शेख अमरुल्लाह(55) की मौत सोमवार को हो गई । मृतक पचरुखा ग्राम के गोबरी, कुड़िया टोला का निवासी है।