अमृत सरोवर योजना के रूप में प्रखंड के 2 तालाबों का चयन हुआ है अमृत सरोवर योजना प्रधानमंत्री मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है ,राज्य सरकार के जल जीवन हरियाली के तर्ज पर यह केंद्र सरकार की योजना है जिसमें गांव के तालाबों का चयन कर उसे बेहतर बनाना है , इस कड़ी में प्रखंड क्षेत्र के कोटवा पंचायत के कझिया और बाहरवा कला पूर्वी पंचायत के गैरा में एक एक पोखरा का चयन किया गया है ,इन पोखरा को मनरेगा के तहत खुदाई कराई जाएगी इनके साथ ही साथ- इनलेट आउटलेट निर्माण कर बांध पर बरगद पीपल , जामुन , सहित बड़े वृक्ष लगाने की योजना है इसके साथी वहां फ्लैग पॉइंट बनाए जाएगा जहां स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर वयोवृद्ध झंडा तोलन करेंगे इस तरह से बुजुर्ग व्यक्ति का सम्मान हो सकेगा इसको लेकर सरकार की यह एक बेहतर पहल मानी जा रही है