बेतिया-अरेराज मुख्य सड़क पर शाम करीब चार बजे लौरिया गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही मारुति कार व बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार तीन किशोरों की मौत हो गयी। इनमें अरेराज बलहा निवासी राजेश राय के पुत्र रितिक रौशन (12) व कृष्णा पटेल का पुत्र शुभम पटेल (13) की मौत मौके पर हो गयी। प्रमोद ठाकुर के पुत्र नीतीश (14) को गंभीर हालत में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल अरेराज भेजा गया। वहां से इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। मोतिहारी जाने के क्रम में रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया। हादसे के बाद कार चालक भाग निकला। घटना के बाद उग्र भीड़ ने बेतिया मार्ग को जाम कर दिया। इससे अरेराज -बेतिया सड़क पर राहगीरों को परेशानी हुई।
