हाल ही में राज्य कैबिनेट से पारित चौथे कृषि रोडमैप में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने पशुपालकों को विशेष तौर पर प्रशिक्षित करने पर जोर देने का निर्णय लिया है। विभाग इसके लिए चार बिंदुओं पर काम करेगा। पहले तीन कृषि रोडमैप में पशुपालकों के प्रशिक्षण के लिए कोई विशेष योजना नहीं थी। विभाग के अनुसार, इस बार के कृषि रोडमैप में आधुनिक पशुपालन तकनीकों के प्रयोग को बढ़ावा दिया जाएगा। पशुपालक चौपाल, साइकिल रैली व नुक्कड़ नाटक होगा। साथ ही प्राथमिक एवं उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए पाठ्य सामग्री की व्यवस्था की जाएगी। पशुपालकों को उद्यमी बनाने की कोशिश की जाएगी। इसके लिए डेयरी व पोल्ट्री फॉर्मिंग, पशुधन प्रजनन, कृत्रिम गर्भाधान व पशुधन उत्पादों से संबंधित कौशल प्रदान करके ा उद्यमशीलता को बढ़ावा दिया जाएगा। बिहार कौशल विकास मिशन की प्रमुख भूमिका होगी।