चिरैया थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव स्थित सरकारी मदरसा के पास हथियारबंद तीन अपराधियों ने गैस एजेंसी के डिलीवरी वैन को लूट लिया है। सोमवार को गांव की घनी आबादी के बीच हुई घटना से लोग सकते में हैं। लोगों ने बताया कि मीरपुर भारत गैस एजेंसी का डिलीवरी वैन सिलेंडर वितरण कर लौट रहा था। इसी क्रम में अपाची बाइक पर तीन अपराधियों ने गाड़ी रोक ली व चालक रंजीत यादव व डिलीवरी बॉय रमाशंकर पासवान की कनपटी में रिवॉल्वर सटा दिया। इसके बाद सिलेंडर बिक्री के 24 हजार रुपये सहित दोनों के मोबाइल फोन लूट लिए। घटना के बाद तीनों अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गये।
