शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन के समय ही अभ्यार्थियों से पद की वरीयता (पोस्ट प्रेफरेंस) ली जाएगी। जैसे कोई छात्र तीनों परीक्षा देते हैं और तीनों में सफल हो जाते हैं तो किसी एक ही पद पर वरीयता के आधार पर योगदान कराया जाएगा ताकि बाकी उम्मीदवारों के लिए जगह बन सके। इससे निर्धारित सीटों का सही इस्तेमाल होगा। माध्यमिक व उच्च माध्यमिक में आवेदन करते वक्त छात्र सिर्फ एक विषय का चयन कर सकते हैं। जिस विषय में वे एसटीईटी पास हैं, उसी विषय में आवेदन करना होगा।प्राथमिक विद्यालय में महिलाओं को 50 मिलेगा आरक्षण प्राथमिक विद्यालय के लिए निर्धारित 79 हजार सीटों में 50 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में निर्धारित सीटों में 35 महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। यह पहले से सभी नियुक्तियों में चला आ रहा है। मेधा का निर्धारण भी आरक्षण नियमावली के अनुसार ही होगा। इसमें सामान्य वर्ग के लिए 40, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के लिए 34 एवं अनुसूचित जाति/जनजाति, महिलाओं तथा निशक्तता से ग्रस्त (दिव्यांग) उम्मीदवारों के लिए 32 निर्धारित न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।