सिसवा पटना पंचायत सहित एक दर्जन गांवों को एस एच 74 एवं केसरिया बौद्ध स्तूप को जोडने वाली छह किलोमीटर लंबी सड़क उपेक्षित है। ग्रामीण कार्य विभाग के तहत आने वाली छह किलोमीटर लंबी लगभग तीस फीट चौडी यह सडक आज भी कच्ची है। यह सडक सिसवा पटना, पजवा, सतनरिया, रघवा नदी पुल, मेला गाछी होते हुये केसरिया एस एच 74 को जोडती है।नेपाल, मोतिहारी, कोटवा, पीपरा कोठी आदि जगहों से केसरिया स्थित ऐतहासिक बौद्ध स्तूप देखने आने वाले पर्यटकों के लिये कम दूरी की सडक है।
