मुफस्सिल थाना के संतपुर गांव की एक महिला को ठोकर मारकर भाग रहे अपाची बाइक सवार दो युवकों को पकड़कर ग्रामीणों ने रविवार को पुलिस के हवाले कर दिया। तलाशी के दौरान पकड़े गए युवकों के पास से एक देसी पिस्टल व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुई है। सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामले में जख्मी महिला के पुत्र भरत राय ने थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। भरत राय ने पुलिस को बताया है कि उसकी मां राजपत्ति देवी (60) दरवाजे के सामने सड़क किनारे खड़ी थी। तभी चिरैया तरफ से आ रहे अपाची बाइक सवार दो युवक उनकी मां को ठोकर मारकर भागने लगे। हल्ला पर ग्रामीणों ने बाइक सवार दोनों युवकों को खदेड़ कर पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस दोनों युवकों को गिरफ्तार कर थाने ले आयी। देसी पिस्टल व कारतूस के साथ पकड़ा गया बीरेन्द्र राम पश्चिमी चम्पारण जिले के मझौलिया थाना के टिकुलिया गांव का तथा मिठू कुमार मुफस्सिल थाना के टिकुलिया गांव का रहने वाला है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेजा।
