राज्य के 78000 स्कूलों का मास्टर प्लान बनेगा। शिक्षा विभाग इसकी कार्ययोजना बना रहा है। इसके तहत सभी विद्यालयों में उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं और आवश्यकताओं का अध्ययन किया जाएगा। इस अध्ययन के आधार पर आगामी वर्षों में जरूरी आधारभूत संरचना उपलब्ध करायी जाएगी। उधर, शिक्षकों की कमी से जूझ रहे विद्यालयों को शीघ्र शिक्षक भी मिलेंगे। शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है।
