प्रखण्ड क्षेत्र के एनएच 27 पर कई जगह किया सड़क जाम कोटवा पु च । राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार के आह्वान पर यूट्यूबर पत्रकार मनीष कश्यप के रिहाई के लिये उनके समर्थन में सैकड़ों समर्थकों ने कोटवा एनएच 27 को कदम चौक , कोल्डस्टोरेज के पास , बथना चौक आदि जगहों पर जाम किया है। हालांकि स्थानीय पुलिस के पहल पर जाम करने के कुछ देर बाद ही लोगो ने जाम समाप्त कर दिया ।यूट्यूबर मनीष कश्यप को रिहा कराने के लिए उनके प्रशंसकों के द्वारा कोटवा में कई चौक पर सड़क जाम किया गया। सभी का कहना था कि मनीष कश्यप निर्दोष हैं , उनको राजनैतिक रूप से निशाना बनाया जा रहा है। तत्कालीन बिहार सरकार के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने नारा लगा कर अपना विरोध जताया। इस दौरान जैम की वजह से सड़क के दोनों और लगभग 2 किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार देखने को मिली । जाम के दौरान बड़ी संख्या में युवा हाथो में बैनर लिए थे , जिसपर एक ओर आशुतोष और दूसरी ओर मनीष कश्यप की तस्वीर लगी थी। बाद में स्थानीय पुलिस ने मौजे पर पहुच कर लोगो को समझाते हुए जाम समाप्त कराया और तब जाकर यातायात सुचारू हुआ।