:(पूर्वी चम्पारण)।कोटवा सीडीपीओ संगीता कुमारी के नेतृत्व में एलएस,जिला समन्यवक,एवम सेविका के द्वारा कोटवा बाल विकास परियोजना ऑफिस से प्रखंड मुख्यालय के आसपास पोषण पखवाड़ा के तहत पोषण जागरूकता रैली निकाली गई। सीडीपीओ संगीता कुमारी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य पोषण के प्रति लोगो को जागरूक करना और जन आंदोलन और जन भागीदारी के माध्यम से पोषण के महत्त्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और खानपान की आदतों को बढ़ावा देना है ।वही 6 साल तक पंजीकृत लाभार्थी बच्चो का खाद्य एवम वजन संबंधी माप और लैगिंग रूप से संवेदनशील जल प्रबंधन एनीमिया तथा स्वस्थ मां व बच्चो के लिए पारिवारिक भोजन पर केंद्रित गतिविधियां शामिल हैं। *मिलेट रेसिपी प्रतियोगिता आयोजित* पोषण पखवाड़ा के मौके पर बाल विकास परियोजना कार्यालय कोटवा में मिलेट रेसिपी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें पोषण पखवाड़ा 2023 के मिलेट रेसिपी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए सेविकाओ को सीडीपीओ संगीता कुमारी,जिला समन्वयक अमृता कुमारी,निधि कुमारी एलएस पिंकी कुमारी,राजश्री कुमारी,अनिता कुमारी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।मौके पर प्रधानलिपिक राज कुमार ,प्रखंड समन्यवक प्रीति लता,प्रखंड परियोजना सहायक बबलू कुमार, प्रखंड अध्यक्ष सेविका सहायिका संघ प्रियम्बदा कुअर, ममता देवी, रजिया खातून ,किरण कुमारी, पुष्पा कुमारी, रुबी कुमारी, नीरज लता देवी, खुशनुमा खातून , हुशनेअरा खातून ,बबीता देवी ,सीमा कुमारी, पूनम कुमारी, निक्की कुमारी ,रंजू देवी, सिंधु देवी, मंजू देवी ,प्रमिला देवी ,सुंदर लता कुमारी ,गीता देवी,रीमा कुमारी,कंचन माला कुमारी सहित सभी सेविका सहायिका मौजूद थे।