मोतिहारी के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के कोबेया चौक पर शुक्रवार की रात लूट की योजना बनाते चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।बदमाशों के पास से देसी पिस्तौल, कारतूस, मादक पदार्थ व लूट की बाइक बरामद की गयी है। बदमाशों ने मोतिहारी व गोपालगंज में हाइवे व स्टेट हाइवे पर लूट का आतंक मचा रखा था। पूछताछ में 22 लूट व बैंक लूट की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है। एसपी कांतेश कुमार मिश्र का कहना है कि हरसिद्धि, संग्रामपुर, गोविन्दगंज व अरेराज पुलिस की संयुक्त छापेमारी में बदमाशों को पकड़ा गया है। किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में था। लूट के अलावा मादक पदार्थ की तस्करी में भी बदमाश सक्रिय थे। गिरफ्तार बदमाशों में गोविन्दगंज थाना क्षेत्र के कोहबरवा गांव के शिव सहनी, चौबे टोला के दीपक चौबे, बंजरिया मस्जिद टोला अजगरी के तासीर आलम व मुफस्सिल फुसर्तपुर वैरिया के विपिन कुमार सहनी शामिल है। गिरफ्तार अभियुक्तों में से शिव सहनी, तासीर आलम व विपिन सहनी हाल में ही जेल से जमानत पर निकले हैं। इनकी गिरफ्तारी से गोविन्दगंज, सुगौली, कोटवा हरसिद्धि संग्रामपुर, केसरिया, डुमरियाघाट एवं गोपालगंज नगर थानाक्षेत्र में विगत दो माह हुई बाइस लूट कांडों का भंडाफोड़ हुआ है। जिसमें संग्रामपुर में बैंक लूट भी शामिल है। घटना में शामिल अन्य की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही हैं। बदमाशों के पास से देसी पिस्तौल दो, नाइन एमएम का कारतूस चार, लूट की दो बाइक व मादक पदार्थ बरामद किया गया है। छापेमारी टी में अरेराज डीएसपी रंजन कुमार, गोविन्दगंज एसएचओ विजय कुमार, हरसिद्धि एसएचओ ज्वाला सिंह, संग्रामपुर एसएचओ गौतम कुमार, दारोगा महेन्द्र कुमार, विनित कुमार, तकनीकी शाखा के कुमार चिरंजीवी शामिल थे।