चेक बाउंस मामले में वार्ड सदस्य पर प्राथमिकी दर्ज कोटवा,:थाना क्षेत्र के जसौली फकीर टोली निवासी वार्ड सदस्य अखिलेश कुमार पंडित पर पुलिस ने धोखाधड़ी कर 5 लाख रुपये लेने और बदले में दिए चेक बाउंस होने की प्राथमिकी दर्ज किया है।कोटवा थानाक्षेत्र के दीपउ निवासी रामबाबू प्रसाद यादव ने थाना में आवेदन देकर धोखा धडी का मामला दर्ज कराया है। अखिलेश कुमार पंडित ने विश्वास में लेकर व्यवसाय के लिए सितम्बर 2021 में पांच लाख रुपए लिए। तथा जनवरी 2022 में वापस करने की बात कही। पंचायती में चेक दिए । चेक खाता में डालने पर बाउंस हो गया। इस बाबत थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।