सभी स्कूलों में बेंच डेस्क की आपूर्ति हो जाएगी। इसके लिए 50 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। शुक्रवार को विधान परिषद में शिक्षा मंत्री ने यह घोषणा की। इस पर प्रश्नकर्ता ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में ही यह राशि आवंटित की गई है। पटना के राजापुर-मैनपुरा मध्य विद्यालय का हवाला देते हुए कहा कि यहां 500 से अधिक नामांकित छात्र हैं। स्कूल में बेंच-डेस्क नहीं होने के कारण जमीन पर बैठकर पढ़ाई करने को विवश हैं।