प्रभारी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 22 मार्च बिहार दिवस पर कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ गुरुवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई । प्रभारी डीएम समीर सौरभ ने आगामी बिहार दिवस समारोह के अवसर पर जिला, अनुमंडल, प्रखंड स्तर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए । बिहार दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इस अवसर पर मैराथन दौड़ प्रात 600 बजे गांधी मैदान से चांदनी चौक से वापस गांधी मैदान तक आयोजित होगा । जिला अंतर्गत शहरी क्षेत्र व अनुमंडल स्तर पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए । सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों की साफ-सफाई एवं विद्यालय के दीवार पर बिहार का मानचित्र तथा बिहार के गौरव को बढ़ाने वाले नारों को अंकित किया जाए । गांधी संग्रहालय, मोतिहारी में पूर्वाहन 1100 बजे से स्कूली बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता व अपराह्न 100 से 300 तक बिहार के गौरव में इतिहास के परिप्रेक्ष्य में भाषण एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। समाहरणालय परिसर में अपराहन 300 बजे से 600 बजे तक रंगोली प्रतियोगिता एवं दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम होगा। बिहार दिवस के अवसर पर संध्या 600 से 800 तक बिहार के गौरव गाथा पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ऑडिटोरियम में किया जायेगा। जिला ,प्रखंड, ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
