जिला ग्रामीण विकास अभिकरण पर अधिकारियों का कब्जा हो गया है। अभिकरण के मार्गदर्शिका में स्पष्ट है कि जिला ग्रामीण विकास अभिकरण का प्रशासन शासी निकाय द्वारा संचालित होगा तथा शासी निकाय का अध्यक्ष, जिला परिषद अध्यक्ष होंगे। ये बातें जिला परिषद अध्यक्षा ममता राय ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव ने भी अपने पत्रांक- 1403द्वारा स्पष्ट किया है कि अध्यक्ष, जिला परिषद्, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के अध्यक्ष है और उन्हे जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा व निगरानी करनी है। इतना ही नहीं मुख्य सचिव, बिहार सरकार द्वारा ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार के आदेश में स्पष्ट आदेश निर्गत है कि ग्रामीण विकास विभाग का अध्यक्ष अध्यक्ष जिला परिषद् होगा । अध्यक्ष के नाते सभीशक्तियों व सुविधाओं का उपयोग जिला परिषद् अध्यक्ष द्वारा किया जायेगा।
