भारत सरकार की संस्था सीसीआरटी व मुंशी सिंह महाविद्यालय की संयुक्त साझेदारी में ‘कलेक्टिंग स्टोरीज अंडर डिजिटल डिस्ट्रिक्ट रिपोजिटरी प्रोजेक्ट ऑफ आजादी का अमृत महोत्सव’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन संपन्न हुआ।प्रारंभ में नगर के उप महापौर डॉ. लालबाबू प्रसाद, सी.सी.आर.टी.के डिप्टी डायरेक्टर डॉ.राहुल कुमार, कॉलेज के प्राचार्य डॉ.अरुण कुमार, संस्कृति कर्मी अभय अनंत, प्रो.एकबाल हुसैन आदि ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।अतिथियों का सम्मान प्राचार्य ने किया। मुख्य अतिथि उप महापौर डॉ. ललबाबू प्रसाद ने कहा कि आज उपनिवेशवादी दृष्टिकोण से रचे गए इतिहास में संशोधन व परिवर्धन की नितांत आवश्यकता है। सी. सी. आर. टी.के डिप्टी डायरेक्टर डॉ.राहुल कुमार ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से नए इतिहास लेखन के तकनीकी पक्षों से प्रतिभागियों को उन्मुख किया। प्राचार्य डॉ.अरुण कुमार ने कहा कि इतिहास का पुनर्लेखन नए भारत को परवाजी के पंख प्रदान करेगा। संचालन अनिल कुमार वर्मा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ.राहुल कुमार ने किया। मौके पर समन्वयक अभय अनंत,साहित्यकार डॉ.विनय कुमार सिंह,डॉ.एकबाल हुसैन,हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ.रौशनी थीं।
