जिले में मनरेगा योजना से मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया गया है। रोजगार के लिए जिले में 9 लाख 73 हजार 769 परिवारों को जॉब कार्ड निर्गत किया गया है। जिसमें 2 लाख 63 हजार 626 परिवारों को रोजगार का डिमांड किया गया। इसमें 2 लाख 96 हजार 376 परिवारों को जॉब ऑफर किया गया।इसके विरुद्ध 2 लाख 20 हजार 277 परिवारों को रोजगार मुहैया कराया गया। इसके बावजूद 33 हजार 349 परिवार रोजगार से वंचित रह गए हैं। इसके अलावा इस साल नए 36 हजार 537 मजदूरों को जॉब कार्ड मुहैया कराया गया है। मनरेगा से संचालित विभिन्न योजनाओं में मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। मनरेगा के डीपीओ अमित कुमार उपाध्याय ने बताया कि मनरेगा गरीब मजदूरों के लिए काफी कारगर साबित हो रही है। जिले में संचालित योजनाओं में रोजगार दिया जा रहा है।नगर निगम बोर्ड की पहली बैठक में बिहार सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव भेजकर निगम के उप महापौर डॉ. लालबाबू प्रसाद ने बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सह नगर विकास मंत्री तेजस्वी यादव से मांग की है। मांग पत्र उप महापौर ने राजद के जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव को सौंपा । जिसमें बकाए टैक्स में छूट का भुगतान देने, महात्मा गांधी विश्वविद्यालय को 302 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने, नगर निगम में आने वाले ग्रामीण क्षेत्र का टैक्स कम होने व कृषि योग्य भूमि पर टैक्स नहीं लगाने आदि की मांग की है।
