गांधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-1 पर पूर्वी चंपारण अंडर-19 टीम का कैम्प शुरू हो गया। सुबह 630 से 930 बजे तक यह कैम्प वरिष्ठ खिलाड़ी सह चयनसमिति सदस्य संजय कुमार टुन्ना व राशिद जमाल खान की देख-रेख में आयोजित हुआ। बीसीए टूर्नामेंट कमिटी के कन्वेनर सह सचिव इसीडीसीए सचिव ज्ञानेश्वर गौतम द्वारा दो दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कैम्प के लिए पू.चम्पारण अंडर-19 क्रिकेट खिलाड़ियों की सूची जारी कर दिया गया था।आज सभी खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। 16 मार्च को भी यह कैम्प निर्धारित समयानुसार संचालित होगा।आज के सत्र में बीसीए टूर्नामेंट कमिटी कन्वेनर सह इसीडीसीए सचिव ज्ञानेश्वर गौतम ने भी खिलाड़ियों के साथ शिरकत की। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण मूल-मंत्र दिये व खिलाड़ियों के साथ स्वयं भी योगाभ्यास किया।वरीय चयनकर्ता रामप्रकाश सिन्हा के हवाले से मीडिया प्रभारी सह चयनसमिति सदस्य प्रीतेश रंजन ने बताया कि दो दिवसीय कंडीशनिंग कैम्प के बाद इन खिलाड़ियों को तीन टीम में बांटकर 16 से 19 मार्च के बीच 50-50 ओवर के तीन मैच कराए जाएंगे। कंडीशनिंग कैम्प व मैच में खिलाड़ियों द्वारा दिखाए गए प्रदर्शन,अनुशासन,टीमवर्क, टेम्परामेंट व उनके पूर्व ट्रैक-रिकॉर्ड के आधार पर इन खिलाड़ियों में से 25 खिलाड़ियों की सूची चयन समिति द्वारा 20 मार्च को प्रकाशित किया जाएगा।