मोतिहारी जिले के एलएनडी कॉलेज में बीएड विभाग के सौजन्य से 13-14 मार्च, 2023 को भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद् द्वारा संपोषित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इस राष्ट्रीय सेमिनार के अध्यक्ष-सह-प्राचार्य प्रो.(डॉ.) अरुण कुमार के अनुसार राष्ट्रीय संगोष्ठी का विषय है ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संदर्भ में दर्शन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी’। आयोजन सचिव-सह-बीएड विभागाध्यक्ष डॉ.परमानंद त्रिपाठी ने बताया कि इस राष्ट्रीय सेमिनार में अभी तक कुल 41 फैकल्टीज, शोधार्थी व विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराकर अपना शोध पत्र समर्पित किया है। हिंदी व अंग्रेजी दोनों ही माध्यमों में शोध पत्र समर्पित किए गए हैं। मीडिया प्रभारी डॉ. कुमार राकेश रंजन के अनुसार इस सेमिनार के कुल चार सत्र निर्धारित हैं। 13 मार्च को उद्घाटन सत्र व प्रथम तकनीकी सत्र ,14 मार्च को द्वितीय तकनीकी सत्र व समापन सत्र का आयोजन किया जाएगा। प्रथम तकनीकी सत्र व द्वितीय तकनीकी सत्र में शोध पत्रों को प्रस्तुत किया जाएगा।
