एच3 एन 2 इंफ्लुएंजा वायरस को लेकर जिला को अलर्ट कर दिया है। अभी जिला में इसका कोई केस नहीं मिला है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी में जुटा है। इसके लिए सारी व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है। इस बीमारी से जुड़ी सभी दवा की व्यवस्था सदर अस्पताल से लेकर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर रखने का निर्देश दिया गया है। विदित हो कि पिछले कुछ दिनों से सर्दी, खांसी व बुखार के मामले तेजी से बढ़े हैं। ़खास कर 15 साल के कम उम्र के बच्चे व 50 साल से अधिक उम्र के लोग अधिक प्रभावित हो रहे हैं। तीन दिन में बुखार नहीं उतरने पर इसकी जांच जरूरी है। यह एक से दूसरे में फैलने वाली वायरल बीमारी है। इससे बचाव के लिए मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है। बताया जाता है कि खांसी ठीक होने में लंबा समय ले रहा है। जिसको लेकर डॉक्टरों ने लोगों से अपील की है कि बगैर डाक्टर से दिखाए एंटीबायोटिक दवा नहीं लें। क्योंकि बेवजह एंटीबायोटिक दवा खाने से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। जिससे वायरस की चपेट में ऐसे लोग जल्द आ जाते हैं।