मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड पर बंगरी-जीवधारा के बीच फाटक संख्या 152 के निकट रेलवे को सप्लाई देने वाला बिजली का पोल टूट कर ट्रैक पर गिर गया। जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सक्रिय हुई। जिससे जानमाल की क्षति नही हुई। हालांकि तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा। बताया जाता है कि रेल दोहरीकरण के चल रहे कार्य के अंतर्गत पीपल का पेड़ काटा जा रहा था। इसी क्रम में एक बड़ी टहनी ओएचई तार पर गिर गई। जिससे सप्लाई का तार टूट गया। ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर ने बताया कि सुगौली से टावर वैगन मांगा कर युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। सुरक्षा के दॄष्टिकोण से आरपीएफ के एएसआई मेहीलाल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम घटना स्थल में कैम्प कर रही है।