पीपराकोठी थाना क्षेत्र के बंगरी हरपुर, किशुनिया परती के समीप संतुलन बिगड़ जाने के कारण बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वही बाइक पर सवार अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज मोतिहारी में चल रहा है। मृतक मोतिहारी, जगजीवन नगर नकछेद टोला,  निवासी सोनेलाल राम का 20 वर्षीय पुत्र राजकुमार बताया जाता है। जबकि दो घायलों में अशोक राम का पुत्र चंदन कुमार व विशुन राम का पुत्र संजीत कुमार है। मृतक अपने मौसी के घर डुमरी से हौंडा साइन बाइक पर सवार होकर बुधवार की देर शाम घर जा रहा था। हरपुर किशुनिया परती के समीप उसका संतुलन बिगड़ गया।और वह वहीं गिर पड़ा। जिसमें राजकुमार की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल मोतिहारी में पोस्टमार्टम करवाकर परिजन के हवाले सौप दिया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शव परिजनों  को सौंप दिया गया है।