रंगों का त्योहार होली को परम्परागत तरीके से मनाने के लिए नगर के छोटा बरियारपुर स्थित बाल संरक्षण गृह में पुरजोर तैयारी चल रही है । आगामी सात मार्च को संरक्षण गृह में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है । जानकारी देते हुए अधीक्षक मनोरंजन मिश्रा व सहायक निदेशिका ममता झा ने संयुक्त रूप से बताया कि होली मिलन समारोह की तैयारी चल रही है । इस साल बाल संरक्षण गृह के बच्चे जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ होली का आनंद उठायेंगे। उन्होंने बताया कि बच्चों में रंगों व गुलालों का वितरण किया जाएगा । साथ ही होली पर पहनने के लिए आकर्षक वस्त्र भी दिए जायेंगे। पारिवारिक वातावरण में रह रहे इन बच्चों को होली के त्योहार पर माता- पिता और घरवालों की कमी महसूस नहीं होने दी जाएगी । कार्यक्रम के दौरान बच्चे होली के विशेष ऐप पर पढ़ें मालपुआ का भी आनंद उठायेंगे। कार्यक्रम को लेकर सभी आवश्यक तैयारियों को परम्परागत तरीके से पूरा किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि होली मिलन समारोह में जिलाधिकारी श्री शीर्षक कपिल अशोक के पहुंचने की संभावना है।