होली व शब ब बारात के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने किसी अनहोनी से निपटने के लिए पूरी तैयारी की है। सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, सीएचसी व पीएचसी में विशेष व्यवस्था की गई है। डॉक्टरों व पारा मेडिकल कर्मियों को रोस्टर के अनुसार ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया है। सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ने बताया की सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट मोड में रखा गया है। कहा कि निजी क्लीनिकों व नर्सिंग होम के बंद रहने की स्थिति में सरकारी अस्पतालों पर मरीजों का बोझ बढ़ जाता है। जिसके कारण अस्पतालों में विशेष व्यवस्था की गई है। दवा का भी पर्याप्त स्टॉक कर लिया गया है। डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों को हर हाल में रोस्टर का अनुपालन करना होगा। मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी होने की शिकायत मिलने पर संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दोषी माना जाएगा। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सदर अस्पताल में पर्याप्त व्यवस्था की गई है। डॉक्टर, नर्स व पारा मेडिकल स्टॉफ की 24 घंटे ड्यूटी लगाई गई है। एंबुलेंस को भी तैयार रहने को कहा गया। सदर अस्पताल के डीएस डॉ. एसएन सिंह ने बताया कि डॉक्टर व पारा मेडिकल स्टॉफ की ड्यूटी सुनिश्चित करने के लिए अलग से रोस्टर बनाया गया है। अस्पताल में दवाओं की भी पर्याप्त व्यवस्था है। पैथोलॉजी सेंटर, एक्सरे आदि को भी खोल कर रखने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि महिला चिकित्सक का रोस्टर अभी नही बना है। सोमवार को सभी महिला चिकित्सकों से विमर्श के बाद रोस्टर का निर्धारण कर दिया जाएगा। मैं अपने स्तर से लगातार मॉनिटरिंग करता रहूंगा।