पीपराकोठी थाना परिसर में रविवार को रंगों का त्योहार होली व शब-ए-बरात को लेकर शांति समिति की बैठक बीडीओ मुकेश कुमार व थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के अध्यक्षता में की गई। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ने शान्तिपूर्वक पर्व मनाने की अपील की।  कहा कि होली व शब-ए-बरात का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से आपसी सद्भाव के साथ मनाएं। होली के हुड़दंग पर विशेष नजर रखी जाएगी। किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दें। कानून को हाथ में नहीं लें। साथ ही शरारती तत्त्वों।पर कड़ी नजर रखने की बात कही। गैर कानूनी काम करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दी। मौके पर मुखिया हेमंत कुमार, संतोष शर्मा, पंसस सुदर्शन राय, रविंद्र सहनी, पंसस रीतज कुमार, कामेश्वर चौरसिया, जटाशंकर सिंह, इन्द्रदेव ठाकुर,  गुंजन प्रकाश, रूदल पांडेय, गुड्डू कुमार आदि मौजूद थे।