पुलिस सप्ताह के मौके पर कोटवा पुलिस ने कई गांवों में पहुंच लोगो किया संवाद कोटवा:(पूर्वी चम्पारण)।पुलिस सप्ताह के चौथे दिन कोटवा पुलिस ने थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में जनसहभागिता को लेकर बाइक रैली कई पंचायतो में पहुची ।यह कार्यक्रम अगले 27 फरवरी तक चलेगा ।इस दौरान बुधवार को बाइक रैली अहिरौलिया एवं डुमरा पंचायत के कई गावों में पंहुचकर लोगो से सीधा संवाद किया ।इस रैली में पुलिसकर्मी अपनी मोटरसाइकिल पर पुलिस की जनसहभागीता को लेकर कई प्रकार के स्लोगन लेकर घूम रहे हैं।थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि जन सहभागिता रैली का उद्देश्य पुलिस और पुलिस के बीच सीधा संबाद कर जन समस्यायों को सुनना है । रैली में नारों व स्लोगन के माध्यम से लोगों को अफवाहों से बचने, किसी सूचना अथवा घटना को भलीभांति जांच परख करने पर प्रसारित करने, पुलिस के फेसबुक पेज, टि्वटर, वेबसाइट से जुड़ने,मद्यपान या किसी नशा से बचने, भीड़ तंत्र का हिस्सा नहीं बनने,प्रदर्शन- रैली के दौरान सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने व यातायात के नियमों का पालन करने का आह्वान किया जा रहा है। इस दौरान थाना में पदस्थापित सभी पुलिसकर्मियों के साथ चौकीदारों भी शामिल रहे।