प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय अरेराज का अनुश्रवण बुधवार को संचालक व वार्डेन सहित बच्चियों की उपस्थिति में किया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि उपस्थित बच्चियों की संख्या 80 पायी गयी। वहीं नामांकित बच्चियों की कुल संख्या 100 के बदले अनुश्रवण के समय 80 बच्चियां उपस्थित पायी गयी। उपस्थित बच्चियों ने बीईओ से विद्यालय में रैक व चहारदीवारी की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की।जांच के क्रम में रसोइया निभा कुमारी अनुपस्थित पायी गयी।बीईओ ने चादर, तकिया, गद्दा,पंखा व कम्बल की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। बीइओ की उपस्थिति में छात्राओ ने मीनू के अनुसार खीर पूड़ी भोजन का भी स्वाद चखा।