ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सभी विद्यालय 7 जनवरी तक रहेंगे बंद जिला विधि शाखा पूर्वी चंपारण मोतिहारी के आदेश के आलोक में जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालय बंद रखने का आदेश पारित किया गया है जिले में बढ़ती ठंड एवं शीतल लहर तथा कोहरे से दुर्घटना की संभावना को देखते हुए सभी सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ निजी विद्यालयों को भी दिनांक 2/01 से /04/01 2023 शिक्षण कार्य को बंद किया गया था , लेकिन वर्तमान में बढ़ते ठंड एवं शीतलहर से दुर्घटना की संभावना को देखते हुए पुनः, सरकारी विद्यालय के साथ-साथ निजी विद्यालय के सभी शिक्षण कार्य 5 जनवरी 2023 से 7 जनवरी-2023 तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक अपने कर्तव्य पर उपस्थित होकर विभागीय कार्य का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे इस परिस्थिति में विभागीय आदेश का उल्लंघन करने पर नियमा संगत कार्रवाई की जा सकती है