ट्रक से कुचल मां-बेटी की मौत, एनएच जाम पीपराकोठी। एनएच पर जीवधारा चौक पर ट्रक से कुचल मां व तीन वर्ष की पुत्री की मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को एनएच पर रख सड़क जाम कर दिया। जिससे मोतिहारी से मुजफ्फरपुर व गोपालगंज जाने वाली सड़क पर आवागमन पूर्णतः अवरुद्ध हो गया। महिला मधुछपरा के मीर सोनू की 25 वर्षीया पत्नी तेदी खातून व पुत्री आमरा खातून बताई जाती है। सोनू अपनी पत्नी व पुत्री को लेकर जीवधारा इलाज कराने आया था। लौटने के क्रम में चौक पर दोनों को बाइक से उतार कर बाजार से सामान लाने चला गया। इसी बीच मुजफ्फरपुर दिशा से आ रही अनियंत्रित तीव्र ट्रक दोनों खड़े मां-बेटी को कुचल दिया। दुर्घटना के बाद मां और बेटी की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आक्रोशित ग्रामीणों को समझा कर जाम हटवाने की कोशिश की जा रही है।
