बालिका गृह, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी में आवासित बालिका, बेंगलूरू स्थित Euridian Academy के एक वर्षीय Hotal Management Diploma Course करने हेतु बेंगलूरू जायेगी। हरसिद्धि प्रखण्ड की बालिका जागृति (काल्पनिक नाम) लगभग 08 माह से बालिका गृह, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी में आवासित थी, जिसका नामांकन Euridian Academy, बेंगलूरू के एक वर्षीय Hotal Management Diploma Course में कराया जा रहा है। आज सोमवार को बाल दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा बालिका गृह, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी में आवासित बालिका जागृति को शुभकामना संदेश देकर बेंगलूरू स्थित Euridian Academy में दाखिला हेतु रवाना किया गया। विदित हो कि समाज कल्याण, बिहार सरकार के द्वारा कुल-23 बालक/बालिकाओं को Hotal Management Diploma Course में नामांकन प्रक्रिया पूर्ण किया जा रहा है। उक्त कोर्स को पूर्ण करने के पश्चात् वे बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकेंगे। बालिका जागृति उक्त डिप्लोमा कोर्स करने हेतु उत्साहित है। वर्ष 2020 में भी बालिका गृह के दो बालिकाओं को बेंगलूरू स्थित Euridian Academy एक वर्षीय Hotal Management Diploma Course सफलता पूर्वक पूर्ण कराते हुये रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया गया। इस सम्पूर्ण प्रक्रिया में सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, मोतिहारी तथा जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बालिका गृह के कर्मीगण का योगदान सराहनीय है।