अज्ञात बोलेरो के ठोकर से हुई बिजली विभाग के जेई की मौत संवाददाता भोला प्रसाद महतो पश्चिमी चंपारण जिला अंतर्गत बागहा के रत्नमाला मोड़ पर विकास कुमार बगहा से चौतरवा के लिए पावर ग्रिड में जा रहे थे और अपनी बाइक खड़ी कर रतनमाला मोर के पास मोबाईल से बात कर रहे थे। तभी अज्ञात बोलेरो अनियंत्रित होकर एक जोरदार टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर हुआ और विकास कुमार की मौत मौके पर ही मौत हो गई कनिया अभियंता विकास कुमार कटिहार जिला के आनंदपुर गांव के रहने वाले थे नगर थाना के सूचना मिलने पर तत्काल पहुंचे एवं लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलिये अस्पताल बागहा भेजें ।अस्पताल में बिजली विभाग के पदाधिकारी खबर सुनते हुए पहुँचे और इसकी जानकारी लिया।पुलिस अज्ञात बोलेरो की खोजबीन में जुट गई है ठोकर मारने के बाद अज्ञात बोलेरो भागने में सफल हो गया इसकी तलाश पुलिस कर रही है जे ई विकास कुमार के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है उनके परिवार में कोहराम मची हुई है । पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है अपराधी ऐवाम ब्लोरो को पकड़ने में जुटी हुई है ।
