भोला प्रसाद पस्चिमी चंपारण जिला अंतर्गत एन एच 727 मे चौतरवा थाना अंतर्गत बहुवारवा धांगर् टोली के पास आमने सामने की टकर मे एक बाइक सवार की मोके पर ही मौत हो गया । जबकि तीन गंभीर हालत में है। यह घटना आज की है। अस्थानिये लोगो ने पुलिस को सूचना दी। घायल ब्यक्ति मेहुरा का बताया जाता हैं। पुलिस की देख रेख मे सभी को इलाज हेतु भेजा गया।
