कुंडवा चैनपुर। होली को लेकर तस्कर नए-नए देशी जुगाड़ लगाकर नेपाल से बिहार शराब लाने के कोशिश में है। थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों कुंडवा चैनपुर पुलिस जांच अभियान चला रही है। जांच के दौरान एक बाइक के टंकी से पेट्रोल के जगह शराब बरामद की गई है। टँकी में नेपाली शराब को छुपाकर लाया जा रहा था। कुल 20 बोतल देशी एवं 12 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक कारोबारी चिरैया थाना के आश्रम मधुबनी निवासी बिप्पीन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। दूसरी कार्यवाई कुंडवा चैनपुर एसएसबी के जवानों ने एक बाइक से कुल 59 बोतल शराब को जब्त किया है। गिरफ्तार कारोबारी कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के खरूहा निवासी दीपक कुमार के रूप में की गई है। गिरफ्तार तस्कर एवं जब्त शराब को कुंडवा चैनपुर पुलिस को सौप दी गई है। सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। खबर की पुस्टि थानाध्यक्ष रमन कुमार ने की है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
