पताही प्रखंड क्षेत्र के बखरी पंचायत के दो मुखिया प्रत्याशी रमिता वर्मा एवं उनके पति राघवेंद्र नारायण सिंह उर्फ मनु बाबू एवं गीता देवी एवं उनके पति मुकेश शाह सहित चार लोग पर आचार संहिता उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इन दोनों प्रत्याशियों द्वारा 1:10: 2021 को नामांकन के दौरान दो चक्का ,चार चक्का एवं काफी संख्या में लोगों के भीड़ इकट्ठा कर बखरी पताही मुख्य मार्ग सड़क को अवरुद्ध किया गया था जिससे लोगों को आने जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा था।इसके आलोक में अंचलाधिकारी सौरभ कुमार एवं प्रोग्राम अधिकारी आलोक नाथ झा के आवेदन पर पताही थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।