बैरगनिया: बजरंग दल के जिला सह संयोजक राकेश झा की मां विभा देवी कहा है कि उनके पुत्र की हत्या में शामिल अपराधियो को गिरफ्तार करने में पुलिस कोताही बरत रही है. पुलिस की शिथिल रबैया से परेशान मृतक राकेश झा की मां ने कहा है कि आज से वह अपने परिजनों के साथ जिला मुख्यालय डुमरा स्थित अम्बेडकर स्थल पर अनिश्चित कालीन आमरण अनशन पर बैठ गई है. बताया कि घटना में शामिल आरोपितों के परिजनों व समर्थकों द्वारा उन्हें व उनके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. जिसके चलते उनके परिजनों में भय व दहशत कायम हो गया है. जिला मुख्यालय डुमरा के अंबेडकर स्थल पर राकेश झा के हत्यारों को गिरफ्तार करने वाक्य को न्याय दिलाने के उद्देश्य से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन प्रारंभ किया गया. कहा कि अगर अनशन के बाद भी अपराधियो की गिरफ्तारी नही हुई तो वे लोग सपरिवार समाहरणालय के सामने आत्म हत्या कर लेंगे.धारणा पर मृतक के छोटा भाई राजू कुमार झा, छह साल के पुत्र आशुतोष कुमार भी मौजूद थे. मालूम हो कि राकेश झा की हत्या अपराधियों ने 6 मार्च 21 को बैरगनिया बाजार में गोली मारकर सरेआम कर दी थी. उक्त धारणा में सैकड़ों महिला व पुरुष शामिल हुए और राकेश झा को न्याय दिलाने के लिए अपनी आवाज बुलंद की। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।