कोरोना महामारी में जहां राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह चरमराई हुई हैं, वहीं एक ऐसे उप-स्वास्थ्य केंद्र की तस्वीर सामनें आई है, जिसके भवन में पशुओं का चारा रखा जा रहा है.मवेशी बाँधा जा रहा है।उपस्वास्थ्य केंद्र में पेड़,पौधे,उपज गए है।बच्चे इसमे खेल रहे है।नरकटियागंज प्रखंड अंतर्गत धुमनगर पंचायत के धुमनगर बेलवा टोला वार्ड 2 में स्थित उप-स्वास्थ्य केंद्र की तस्वीर हैरान करने वाली है.ग्रामीण गुलाम कादिर ने बताया कि यहां न तो डॉक्टर हैं और ना हीं नर्स. बदहाली पर आंसू बहा रहे इस उप-स्वास्थ्य केंद्र के बाहर कचड़े का अंबार दिखा, तो वहीं भवन के कमरों में पशुओं का चारा.तीन साल पूर्व इस उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया गया था,संवेदक द्वारा अधूरा निर्माण करके बीते तीन साल से छोड़ दिया गया।इसमें ना तो दरवाजा है और ना ही खिड़की का व्यवस्था किया गया है।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।