पूर्वी चम्पारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने अहले सुबह सदर अस्पताल, मोतिहारी पहुंच कर कोविड 19 मरीजों के इलाज एवं व्यवस्था का जायजा लिया । जिलाधिकारी ने कहा कोविड-19 कार्यो में लापरवाही न करें । जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हमेशा अलर्ट रहने का निदेश दिया। उन्होंने अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति, दवा की आपूर्ति के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ हीं ऑक्सीजन एवं आवश्यक दवाओं का मैनेजमेंट सही ढंग से करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया।
