ढाका: प्रखंड के कुंडवा चैनपुर थाना अंतर्गत गुरहनवा ग्राम में आपसी झगड़े को लेकर थाने में आवेदन दर्ज किया गया। जिसमें एक दूसरे पक्ष ने गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की दर्ज कराई है। जिसमे एक पक्ष अमीना खातून पति जसमुदीन मिया ने अपने ही परोसी अंसार मियां पिता ज्ञान मियां, अबुलैस मियां पिता अवास मियां, नसरुद्दीन मियां पिता गफार मियां, मोकिमा खातून पति अंसार मियां, गुलनयाज खातून पिता अंसार मियां इन सभी पर गाल गाली गलौज के साथ छुरा और लोहे की रॉड से हमला करने का आरोप लगाया है। मामले को संज्ञान में लेते हुए थानाध्यक्ष ने केस नंबर 71/ 21 में धारा संख्या 341/ 323 / 325/ 354/ 452/ 506/ 34 दर्ज किया। वहीं दूसरी तरफ अंसार मियां पिता ज्ञान मियां ने अमीना खातून पति जसमुदिन मियां, जसमुदीन मियां पिता भिखारी मियां, गुलाबसा खातून पिता जसमुदीन मियां पर मारपीट के साथ नाक की नथनी और कान की बाली छीनने का आरोप लगाया। लोगों द्वारा बीच-बचाव करने की बात कहते हुए मामले दर्ज कराई है, थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने केस संख्या 72/21 जो धारा 341/ 323/ 324/ 379/ 506/ 34 दर्ज किया है। वही दोनों मामलों की जांच के लिए एएसआई नवीन कुमार मिश्रा को सौंपा गया है। मामले की जानकारी थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने दी।
